शिवराजपुर ब्लॉक मे आजादी के अमृत महोत्सव का किया गया आयोजन




अंकित कुमार, कानपुर। नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिवराजपुर ब्लॉक के  ग्राम रवालालपुर कुंवरपुर में  आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत शपथ एवं दौड़ कराई गई जिसको हरी झंरी शिवांशु दिक्षित  जिला सह संयोजक भाजपा आईटी विभाग कानपुर ग्रामीण नेहरु युवा केन्द्र के विनय त्रिपाठी  एवं ग्राम प्रधान पुनीत शर्मा द्वारा  दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सूरजपाल ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार रहे तृतीय स्थान पर धीरेंद्र रहे जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विनय त्रिपाठी द्वारा सभी को शपथ भी दिलाई गई जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ दिलाई गई मैं भारत की स्वतंत्रता के 75 में वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के हिस्सा लेने का संकल्प लेता हूं मैं स्वयं को फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही अपने परिवारी जनों मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा सबल एवं समर्थ राष्ट्र का सक्रिय एवं स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु मैं अपने जीवन का रोजाना 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों को फिट रखने  का भी संकल्प लेता हूं फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज आदि की शपथ ली गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवांशु दिक्षित विनय त्रिपाठी अजय कुमार गीता देवी धीरेंद्र कुमार   अवधेश पाल संगम कुशवाहा संदीप प्रदीप कठेरिया रीता देवी प्रिया आकांक्षा आदि युवा एवं महिला मंडल के सदस्य गण उपस्थित रहे ।