महा जनसम्पर्क अभियान में कांग्रेसी नेता जय नरायन मिश्र ने टीम के साथ किया लोगो से सम्पर्क



रायबरेली । कांग्रेस के महा सम्पर्क अभियान के तहत गांव गांव जाकर कांग्रेसियों और सरकार की विफलताओं का प्रचार प्रसार किया। इसी क्रम में जिला कांग्रेस के प्रचार एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जय नारायण मिश्र ने अपनी कमेटी के साथ लोधवारी न्याय पंचायत के खुरहटी ग्राम सभा मे सम्पर्क किया। 

 इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार से सभी वर्ग त्रस्त है । उन्होंने कहा कि महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन जनता की आवाज सुनने वाली सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई बैठी हुई है। श्री मिश्र ने कहा कि पेट्रोलियम के पदार्थों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सरकार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करने में लग गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते व्यापारी वर्ग भुखमरी की कगार पर पहुंच रहा है । किसान पहले से ही अपनी फसल और उनकी सुरक्षा को लेकर बेहाल  हैं । जिला अध्यक्ष ने कहा कि महा संपर्क अभियान के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों के बारे में भी जनता को बताया जा रहा है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने आज देश को 10 साल पीछे छोड़ दिया है बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार कहती है कि रोजगार की कमी नहीं है। बढ़ती महंगाई से आज आम जनता का दो वक्त की रोटी खा पाना की मुश्किल हो गया है । महा अभियान में संपर्क करते हुए ब्लाक अध्यक्ष कमाता प्रसाद सिंह ने     कहा कि इस सरकार में किसान नौजवान व्यापारी सभी आक्रोशित हैं । उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव नजदीक है और इस बार इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी । न्याय पंचायत शैलेन्द्र मिश्रा,वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र शर्मा, ग्राम सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी,बाबू लाल पाल राम अशीष मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी