कानपुर। आज वार्ड 21 के क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक प्रेसवार्ता कानपुर देहात प्रेस क्लब के बर्रा कार्यालय में आयोजित की।
प्रेसवार्ता में लोगो ने बताया की वार्ड 21 में धर्मेंद्र सिंह की बगिया के सामने पप्पू ठाकुर के मकान से लेकर मुकेश वर्मा के मकान तक न तो सड़क बनी है और न ही नाली। जिस कारण लोगो के घरों के सामने पानी भर जाता है। कीचड़ की वजह से लोगो को आने जाने में परेशानी होती हैं। जिसको लेकर आपस में विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। सड़क नाली और जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने वार्ड 21 की पार्षद मधु मिश्रा और उनके पति बड़े मिश्रा जी से कई बार मुलाकर कर समस्याओं से अवगत कराया गया पर आजतक कोई समाधान नही हुआ। लोगो ने बताया कि यह पिछले 25 वर्षो में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है। बिजली के खंभे भी नही लगे है जिस कारण भी समस्या बनी रहती हैं। शिव दयाल पाल, अशोक पासवान, जय प्रकाश द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जलभराव की वजह बच्चों को स्कूल आने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राजू, छोटू ,सूरज, आशीष पाल, किशोर वर्मा, बबलू गौतम, अनूप वर्मा, रामबाबू गौतम, आलोक कठेरिया, शंकर वर्मा व रामकेश विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद कहते है कि आपका क्षेत्र मेरे वार्ड 21 में नही आता है। जिस कारण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है।