अखिलेश ने सरकार से पूछा बड़ा सवाल: आरोपी पुलिसवालों के घर कब चलेगा बुलडोजर?

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की पुलिस से पिटाई से मौत मामले पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि क्या हो रहा है गोरखपुर में जहां से मुख्यमंत्री चुनकर आते हैं? जहां मुख्यमंत्री जाकर वापस आते हैं वहां हत्या हो जाती है? जिस पुलिस पर भरोसा था उसी ने जान ले ली और अभी भी फरार हैं। ये आरोपी फरार हैं या सरकार ने इन्हें फरार किया है? सरकार दावा करती थी कि दमदार और बुलडोजर चलाने वाली सरकार है। लेकिन जो लोग मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी हैं उनके घर पर बुलडोजर चला क्या?

पूरा प्रदेश जानता है कि पुलिस कप्तान के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि वे भाजपा नेता के रिश्तेदार हैं। अफसरों से जब भाजपा चुनाव जिताने का काम लेगी तो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि न्याय मिलेगा?

Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न