आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत बंशी विहार कालोनी में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पति-पत्नी और एक बच्ची का शव मिला है, जबकि एक बच्ची की तबीयत गंभीर है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें दंपति ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुदा को बताया है। सूचना पर एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वालों में योगेश मिश्रा (35) पुत्र सुनहरी लाल मिश्रा और उनकी पत्नी प्रतिक्षा हैं। उनकी दो बेटी आध्या और काव्या भी एक घर में मिली है। इनमें से पांच साल की काव्या की मृत्यु हो गई है। जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर है।