शौचालय में गंदगी के कारण पैदा हुए एनाफिलीज मच्छर की प्रजाति


संवाददाता : सर्वेश सक्सेना

फतेहपुर।। किशनपुर में स्वच्छ मिशन योजना के अंतर्गत जिले के छोटे और बड़े गांवों में बनवाया गया था शौचालय।

कस्बे के अंतर्गत 10 वार्ड हैं। जिसमें प्रत्येक वार्ड में एक शौचालय बनवाया गया था।

कस्बा वार्ड नंबर 4 नरवापर में बना शौचालय जिसमें 2 महीने से सफाई नहीं करवाई गई शौचालय में फैली हुई गंदगी के कारण ढेरों मच्छर पैदा हो चुके हैं। जिससे शौचालय के समीप लोगों को बहुत परेशानी हो रही है ये मच्छर एनाफिलीज प्रजाति के हैं । जिससे एक घातक बीमारी फैलने में देरी नहीं लगेगी।



शौचालय सफाई के लिए आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में उपस्थित अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पांडे को भी सूचना व लिखित प्रार्थना पत्र की फोटो कॉपी उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया । व कई बार अधिशासी अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर भी शौचालय की फोटो वा  परेशानी के बारे में सूचना दिया गया लेकिन अभी तक अधिशासी अधिकारी ने शौचालय में फैली हुई गंदगी व उत्पन्न हुए मच्छरों के बारे में कोई उचित कार्यवाही करना उचित नहीं समझा ।

निवासी लोगों का यह कहना है कि अगर शौचालय की जल्द सफाई नहीं हुई तो गंदगी व एनाफिलीज  मच्छरों के कारण बीमारी हो सकती हैं ।

कस्बे में बने हुए शौचालय में पानी मोटर भी उपस्थित नहीं है व शौचालय में लाइट, हैंड वॉश भी उपस्थित नहीं करवाया गया कस्बे में बनवाए गए शौचालय के 3 दरवाजे भी टूट चुके हैं जिनकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई।