कानपुर। मंगलवार को बिल्हौर विधानसभा के सपा नेत्री रचना सिंह उत्तरीपुरा में डंपर से दबकर (26 वर्ष संजय) उर्फ मोनू की मौत हो गई मौके पर पहुंची सपा नेत्री रचना सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलाने की बात कही सपा नेत्री ने बिल्हौर स्पेक्टर धनेश प्रसाद से कहा कि हर संभव पीड़ित की मदद और घटना की सही जांच करके कारवाई की जाए सपा नेत्री रचना सिंह को फ्लोर सेक्टर और उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज ने विश्वास दिलाते हुआ का हरसंभव पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। सपा नेत्री रचना सिंह ने मृतक की मां को आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव हम आपके साथ खड़े हैं हमारी जहां पर भी आपको जरूरत पड़े हमको याद करना हम आपके साथ होंगे साथ में ओम जी सुमित सोनू पंकज सिंह इत्यादि साथी मौजूद रहे।
कानपुर। मंगलवार को बिल्हौर विधानसभा के सपा नेत्री रचना सिंह उत्तरीपुरा में डंपर से दबकर (26 वर्ष संजय) उर्फ मोनू की मौत हो गई मौके पर पहुंची सपा नेत्री रचना सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलाने की बात कही सपा नेत्री ने बिल्हौर स्पेक्टर धनेश प्रसाद से कहा कि हर संभव पीड़ित की मदद और घटना की सही जांच करके कारवाई की जाए सपा नेत्री रचना सिंह को फ्लोर सेक्टर और उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज ने विश्वास दिलाते हुआ का हरसंभव पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। सपा नेत्री रचना सिंह ने मृतक की मां को आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव हम आपके साथ खड़े हैं हमारी जहां पर भी आपको जरूरत पड़े हमको याद करना हम आपके साथ होंगे साथ में ओम जी सुमित सोनू पंकज सिंह इत्यादि साथी मौजूद रहे।