सीएम योगी आज मथुरा आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम मांट विधानसभा क्षेत्र में है। जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी का यह कार्यक्रम इसलिए विशेष है क्योंकि यूपी का कोई सीएम 9 साल में पहली बार मांट विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है। इससे पहले अखिलेश यादव 2012 में उपचुनावों में अपने प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे थे।
दरअसल, मांट विधानसभा क्षेत्र इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां भाजपा कभी जीती ही नहीं है। 1991 में राममंदिर लहर हो या फिर 2017 में मोदी लहर हो भाजपा यहां लाख जद्दोजहद के बाद भी कमल नहीं खिला सकी। अब सीएम योगी की कोशिश है कि यह अजेय सीट भी भाजपा के खाते में आ जाये।