लखनऊ पुलिस ने बुधवार को नकली दवाओं के कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं। उसके पास से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। पुलिस नकली दवाओं के कारोबार की जड़ तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है।
अमीनाबाद पुलिस को सूचना मिली थी उसी क्षेत्र से नकली दवाओं का कारोबार चल रहा है। इसपर तड़के पुलिस ने मौलवीगंज के मकान में छापा मारा। यहाँ से आसिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आसिफ मुरादाबाद से यह दवाएं लाकर यहाँ सप्लाई करता था। इसमे कुछ जीवनरक्षक दवाओं के साथ यौनवर्धक कैप्सूल और टेबलेट्स हैं। यह नकली दवाएं कितनी घातक हैं इसकी जानकारी के लिए पकड़ी गई दवाओं के सैम्पल केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन जनलेवा दवाओं को बनाने वालों से लेकर इन्हें बेचने वाले मेडिकल स्टोर तक का पता लगाया जा रहा है। लखनऊ में किन दुकानों पर यह दवाइयां बिक रही थी इसका पता लगाया जा रहा है।