अवर हेल्पिंग एंड फाउंडेशन ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान

कानपुर। अवर हेल्पिंग एंड फाउंडेशन एवं उनकी टीम द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। किदवई नगर नियर 40 दुकान के सामने फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार सहित सभी लोगों ने मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण करी उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हम 1 वोट से किसी को जीता भी सकते हैं और किसी की सरकार को गिरा भी सकते हैं, इसलिए हम अपने अधिकार को बेकार ना करें वोट अवश्य दें, उन्होंने खुद भी मतदान करने, मित्रों,रिश्तेदारों और अपने परिवार में सभी को मतदान करने के लिए अपील भी की। उन्होंने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में शुभम सुरभि द्विवेदी, विनीता अग्रवाल, रमेश पंडित, राम जी एवं अन्य लोग शामिल हुए।