नागरिक सुरक्षा कोर ने जनसंपर्क कर मतदाताओं को किया जागरूक



नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क यात्रा निकाली गई।

मंगलवार को नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर के वार्डनो द्वारा दबौली गुजैनी मेन मार्केट से शास्त्री चौक रतनलाल नगर तक कानपुर मेट्रो सिटी के वोटर होने का हमें अभिमान हम करेंगे शत-प्रतिशत प्रतिशत मतदान, बूढ़े हो या जवान जरूर करें मतदान इत्यादि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ भी दिलाई गई। जिसमें सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन वेद प्रकाश वर्मा एवं डिप्टी डिविजनल वार्डन राजीव अग्रवाल ने वार्डनो के साथ क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं आम जनता को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया । तथा स्टाफ ऑफिसर अनूप दीक्षित ने आम जनमानस को यह शपथ भी दिलाई की वह सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपना और अपने परिवार के साथ साथ आसपास के लोगों का भी शत प्रतिशत वोट अवश्य कराएंगे। जनसंपर्क का नेतृत्व घटना नियंत्रण अधिकारी रामजी गुप्ता द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजेश निगम, शाहिद हुसैन, प्रमोद त्रिवेदी, मनोज श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत ज्ञानू राठौर, नरेश साहू, अभिषेक शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, देवांश भाटिया, गौरव तिवारी, मोनू वृजेश, जया सिंह, गीता सोनी, श्यामू राकेश विश्कर्मा, अजय सक्सेना, संतोष आज़ाद, राम अवतार आदि पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन्स, सेक्टर वार्डन्स उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर