कानपुर । वरदान फाउंडेशन द्वारा 2017 से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा एवं सहायता मिल सके जिसके लिए अलग-अलग जिलों में वालंटियर के माध्यम से संस्था द्वारा यातायात जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं आज संस्थान द्वारा मिडास मल्टी ट्रेड परिवार के सभागार में 50 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है जो लोग समाज हित में और सड़क में दुर्घटना ग्रस्त घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं चाहे वह जागरूकता के माध्यम से हो या मानवीय मदद के लिए। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा वरदान टोटल हेल्प अवार्ड जोकि मिडास परिवार द्वारा आयोजित किया गया है और निरंतर प्रत्येक शनिवार को कानपुर में इस क्रम को बनाए रखा जाएगा और ऐसे जितने भी समाज सेवी हैं जो समाज हित में कुछ बेहतर कर रहे हैं दुर्घटना में किसी की मदद के लिए आगे आते हैं उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अथिति रहे सुरेश सचान निदेशक चित्रा डिग्री कॉलेज जी के कर कमलों द्वारा 50 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के कार्यों व उद्देश्यों को लेकर सराहना की गई। चेयरमैन कृष्णा शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बहुत सारे व्यक्ति समाज में ऐसे हैं जो सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करते हैं लेकिन उनको कभी सम्मान नही मिल पाता है और कई बार वह मदद करना चाहते भी हैं परन्तु जानकारियों के अभाव के कारण जिसकी वजह से वह लोग आगे बढ़कर सहायता नहीं कर पाते हैं । इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य यह भी रहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जागरूकता पहुंचे। उसी कड़ी में मिडास परिवार के निदेशक उपेन्द्र मिश्रा जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयास को निरंतर बनाये रखने हेतु वे सदैव अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से हम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निरंतर कार्यक्रम करते रहेंगे।
कार्यक्रम में सम्मानित किए गए समाज सेवी त्रिलोकी नाथ फर्रुखाबाद, सुप्रिया कश्यप, श्रीमती कृष्णा शर्मा समाजसेवी, अमित कुमार, प्रतीकमिश्रा, हिमांशु यादव, रितु गुप्ता, अक्षय मिश्रा, श्याम सिंह, योगेन्द्र प्रसाद सामजसेवी अभिषेक चौधरी पत्रकार, कार्यक्रम में मौजूद रहे कृष्ण मोहन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष वरदान फाऊंडेशन, विजय प्रकाश कुशवाहा जिला अध्यक्ष कानपुर, विशाल वशिष्ठ संरक्षक, अशोक श्रीवास्तव, राजा राठौर एवं समस्त गणमान्य समाज सेवी उपस्थित रहे।