ध्वनि फाउंडेशन के तत्वाधान में धरीपुरवा, रामलीला मैदान,नौबस्ता में बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल एवं मास्क का वितरण आज किया गया।इस मौके पर संस्था सदस्य ऋषि आर्य ने बताया कि कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आने वाला है।पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बच्चे होली का पर्व उत्साहपूर्वक नही मना पा रहे हैं।इस वर्ष कोरोना महामारी के कम प्रकोप के कारण बच्चों में होली पर्व को लेकर विशेष उत्साह है,जिसे ध्यान में रखते हुए ध्वनि फाउंडेशन द्वारा आज लगभग 150 बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल एवं मास्क का वितरण किया गया है।इससे पूर्व खाड़ेपुर गांव में भी ध्वनि फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के मध्य पिचकारी वितरण का कार्यक्रम किया गया था।प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला,पवन श्रीवास्तव, एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,ऋषि आर्य, अतुल शुक्ला,अजय शर्मा,एड०राहुल गुप्ता,दीपक राजपूत उपस्थित रहे।