पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि



आज कानपुर देहात प्रेस क्लब के केंद्रीय कार्यालय पर आईरा एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय पुनीत निगम जी के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो इस दुनिया से रुख़्सत होने के बाद अपने पीछे अपना प्रभावी इतिहास छोड़ जाते हैं और उनकी यादें हमेशा दिलो-दिमाग में घर किए होती हैं। पुनीत निगम जी पत्रकारों की हक की लड़ाई में हमेशा ही अहम भूमिका निभाते थे। उन्होंने पत्रकारों को एक नई दिशा दी। वे भले ही हमारे बीच नही है लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। पुनीत निगम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कानपुर में जब भी पत्रकारिता की बात होगी पुनीत जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस मैके पर कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी विजय कुशवाहा, अभिषेक चौधरी , वरदान फाउंडेशन के चेयरमैन कृष्णा शर्मा , नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।