गंगागंज से निकाली भब्य शोभायात्रा


कानपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा कानपुर पश्चिम पनकी गंगागंज रामलीला मैदान से यात्रा निकाली गई पूरी 6 किलोमीटर की यात्रा थी यात्रा का समापन कानपुर के पनकी मंदिर में हुआ जगह जगह भक्तों के लिए पानी और शरबत की व्यवस्था की गई और सभी भक्तों के ऊपर फूल बरसाए गए बहुत ही धूमधाम से रामनवमी की यात्रा निकाली गई जिस में उपस्थित जिला संयोजक नरेश सिंह तोमर नगर संयोजक सौरभ राजपूत नगर संयोजक सज्जन कुशवाहा नगर सह संयोजक राज वर्मा नगर मंत्री सतीश साहू खंड गौ रक्षा प्रमुख शिवम तिवारी संजय कश्यप अरविंद राजपूत सत्यजीत ठाकुर अतुल गुप्ता सोनू अभिषेक गौतम शेखर त्रिपाठी शशांक शुक्ला सुमित गॉड आलोक राजपूत संजू शर्मा राकेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।