रियल स्टेट कंपनी वीएसीएल की ठगी का शिकार लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से इंसाफ दिलाने की मांग


 बिनगवां में रियल स्टेट कंपनी वीएसीएल की ठगी का शिकार लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से इंसाफ दिलाने की मांग की। लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया किस तरह से रियल स्टेट कंपनी ने उनके साथ ठगी की और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से उन्हें अरबन सीलिंग की जमीन पर कब्जा करा दिया। विधानसभा अध्यक्ष के पास फरियाद लेकर पहुंचे दुर्गेश सिंह, मंजू साहू, विभा शुक्ला, हर्षित दीक्षित, गौरव, सुरेश चंद्र गुप्ता, विकास राजपूत, राजदीप शुक्ला समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि भूखंड खरीदने और उसे बनाने में जिंदगी भर की जमापूंजी लगा दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर रियल स्टेट कंपनी वीएसीएल पर कार्रवाई करने और ठगी का शिकार हुए लोगों की धन वापसी की कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस पर मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने एसडीएम सदर, केडीए के संबंधित जोनल अधिकारी और सहायक महानिरीक्षक निबंधन की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की है। मंडलायुक्त ने 30 अप्रैल तक जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के आदेश जांच टीम को दिए हैं।