कानपुर हटिया बाजार में स्मशानी माता मंदिर में हुआ भव्य श्रृंगार एवं भंडारा


अमित शुक्ला, कानपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध स्मशानी देवी मंदिर मे 13 वर्ष से निरंतर हर नवरात्र की बुद्धवार को स्मशानी देवी माता का श्रंगार एवं कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन लगातार होता आया है इसी क्रम मे बुद्धवार को स्मशानी देवी मंदिर मे भव्य श्रंगार व हवन और कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सुरेश अवस्थी(पूर्व विधायक प्रत्याशी आर्य नगर विधानसभा) व उनकी पत्नी पूनम अवस्थी ने सम्मलित होकर माता का पूजन व हवन किया ततपश्चात 31 कन्याओ का पूजन करके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया ।सुरेश अवस्थी ने नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज मे सभी को बहन बेटियों के सम्मान देना चाहिए व सामाजिक कार्यो मे रूचि रखनी चाहिए इसके साथ ही सभी को धार्मिक कार्य कराते रहना चाहिए।माता का पूजन आचार्य शुभम पंडित द्धारा कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीष्म अवस्थी ने की ।कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण कुमार वर्मा(बउआ) हरिद्बारी द्धारा किया गया।इस अवसर पर सुरेश अवस्थी पूनम अवस्थी ग्रीष्म अवस्थी नीना अवस्थी डब्बू धर्मेन्द्र गुप्ता सुमित बाजपेयी अंशिका,सध्या द्धिवेदी पूनम राठौर आकाश जायसवाल,विपिन सोनकर आलोक  आदि भाजपा कार्यकर्ता व सैकडो़ भक्त मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर