रामनरेश सभागार प्रांगण, सुल्तानपुर में मा0 प्रधानमंत्री जी के 8 साल कार्यकाल के पूर्ण होने पर आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को उप मुख्यमंत्री केशव प्रासाद मौर्य जी ने संबोधित किया और कहा कि आज देश में 9 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। जिसके माध्यम से हमारी माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है।
आज देश भर में मोदी जी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहें हैं। उनके विजन के अनुरूप देशभर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया।