कानपुर। आज भारत तिब्बत सहयोग मंच ने कानपुर प्रान्त अध्यक्ष एडवोकेट अतुल निगम की अगुवाई में मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश जी, राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल व क्षेत्र संयोजक मनोज जी के निर्देश पर कानपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर आनंदेश्वर मंदिर परमट में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का पोस्टर लगाया। तद्पश्चात कचहरी के तिकोनिया पार्क में मीठी नीम और अशोक का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
प्रांत अध्यक्ष एडवोकेट अतुल निगम ने परमट मंदिर में पोस्टर लगाने के बाद सभी को संकल्प दिलाया कि कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए हम सब भगवान शिव के निवास कैलाश मानसरोवर को चीन के अधिपत्य से मुक्त कराने के लिए यथाशक्ति प्रयास करेंगे और इस दिशा में किए जाने वाले प्रयासों में हर संभव सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रांत अध्यक्ष एडवोकेट अतुल निगम, महामंत्री हरिओम भदौरिया, संगठन मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डॉ पूनम द्विवेदी, मनु जी, रिपु निगम, पिंकू निगम, लवली सक्सेना, एडवोकेट पंकज राजावत, अजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा शर्मा , अशोक गुप्ता , अभिषेक चौधरी, बृजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।