चौबेपुर में हर घर तिरंगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अंकित पालका, कानपुर।चौबेपुर :उत्तर-प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत समूह की महिलाओं को तिरंगा झंडा बनाना सिखाया गया। खंड विकास अधिकारी एस.एन. कश्यप ने बताया की विकासखंड चौबेपुर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 24500 तिरंगा तैयार किए जाने है जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा।  ब्लॉक मिशन प्रबंधक,अनुज कुमार ने आजीविका मिशन की महत्ता तथा उन्होंने कहा कि महिला परिवार की आधारशिला है और सामाज विकास बहुत कुछ उसी के शतप्रयासों से ही संभव है। जिस समाज मे महिला उपेक्षा और तिरस्कार का शिकार होती हैं, वह समाज कभी प्रगति नहीं कर सकता । प्रशिक्षक श्रीमती कंचन देवी ने महिलाओं को तिरंगा झंडा बनाना सिखाया। कार्यक्रम में नए सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.), संजय कुमार मिश्र, एवं वरिष्ठ लेखाकार, अजय श्रीवास्तव वा विमला, ललिता  सीता  सुमन  संध्या पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य