रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स क्लब का अधिष्ठतान समारोह



आज रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स का अधिष्ठतान समारोह गुरुदेव स्थित होटल में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा श्रीमती नीलिमा कटियार विशिष्ट अतिथि रोटरी के निवर्तमान मंडलाध्यक्ष रो मुकेश सिंघल क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला क्लब अध्यक्ष रो मयंक गहोई ने   दीप प्रज्वलन कर के किया। *गणेश वंदना क्लब की सदस्या रो जहान्वी खन्ना एवं उनकी पुत्री सुश्री अक्षिता खन्ना ने नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया।*



क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा *क्लब की स्थापना के बारे में बतलाया कि सहचर्य, संस्कार , भारतीय संस्कृति और सेवा की भावना के साथ कल्ब की स्थापना की गई है।क्लब के सचिव* रो मयंक गहोई ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बतलाया कि मात्र 6 माह में क्लब ने सर्वाधिक सेवा कार्य किये थे। 

 *क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने रो मयंक गहोई को कॉलर पहना कर अध्यक्षीय कार्यभार सौंपा। क्लब सचिव रो मयंक गहोई ने रो अर्पित गुप्ता को सचिव का कार्य भार सौपा।* 

क्लब में आज सात नए सदस्यों ने सदस्यता ली। क्लब में दो सदस्यों को मानद सदस्यता प्रदान की गई। *प्रसिद्ध टी वी एवं फ़िल्म कलाकार एवं कानपुर निवासी श्री अन्नू अवस्थी तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उषा रत्नाकर* को मानद सदस्यता दी गयी।

विशिष्ट अतिथि रो मुकेश सिंघल ने क्लब द्वारा विगत वर्ष किये गए कार्यो की सरहाना की तथा चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला को विशेष रुप से सम्मानित भी किया।

रो सुरेन्द्र सिंह राठौर को पी एच एफ पिन लगाकर समानित किया।

मुख्य अतिथि मा श्रीमती नीलिमा कटियार जी क्लब द्वारा बहुत अल्प अवधि में सभी क्षत्रो मे किये गए कार्यो की तारीफ की।

आज क्लब की पत्रिका आर्यन्स।का भी विमोचन हुआ।

आज कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया। सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ बीरेंद्र सिंह चंदेल जी, आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील बाजपेयी जी विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल जी ,विज्ञान भारती के प्रांतीय महामंत्री प्रोफेसर सुनील मिश्रा सहकार भारती के प्रांतीय मंत्री श्री के के  राव एवं श्री विजय मिश्रा, लायंस क्लब से लायन वाई एस गर्ग आदि लोग थे।

रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो विनय अस्थाना ,पूर्व मंडलाध्यक्ष रो अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मंडलाध्यक्ष रो डी एन रायजादा तथा सह मंडलाध्यक्ष रो शैलेंद्र सिंह आदि थे।

कानपुर के विभिन्न रोटरी क्लब में रोटरी क्लब शिखर से रो नीरजा श्रीवास्तव, अध्यक्ष रो डॉ वैभव सचान रो सुशील श्रीवास्तव रोटरी क्लब कानपुर नार्थ से रो अजय शंकर दीक्षित रोटरी क्लब कानपुर ईस्ट रो नरेंद्र ओमर रो के के पांडेय रोटरी कल्ब कानपुर ब्रह्मवर्त से रो आकाश नारायण त्रिपाठी आदि लोग थे।