कानपुर में वन पर्यावरण मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत


कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण सक्सेना का आज कानपुर आने पर भव्य स्वागत किया गया।

एड अतुल निगम की अगुवाई में तमान कायस्थ संगठनों ने साय 5 बजे अटल घाट गंगा बैराज में डॉ0 अरुण सक्सेना का स्वागत किया गया।



लखनऊ से ही साथ आये बीजेपी प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव का भी स्वागत किया गया। जिसमे

कानपुर के कायस्थ संगठनों में चित्रगुप्त धर्मशाला, गोविन्द नगर अध्यक्ष लल्लन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर के महामंत्री सुनील श्रीवास्तव, कायस्थ सहयोग मंच के रिपु निगम, चित्रांश परिवार सभा की लवली सक्सेना, पूजन समिति के बृजेश श्रीवास्तव, कायस्थ युवा सभा से पिंकू निगम, केंद्रीय चित्रगुप्त समिति से ए कुमार,अखिल भारतीय कायस्थ सभा के अरुण सिन्हा सहित सैकड़ो लोगो ने फूल मालाओं व बुके से जमकर स्वागत किया।

मंत्री जी अपने बिरादरी के लोगो के द्वारा भव्य स्वागत से आत्म विभोर हो गए और अपने सूक्ष्म भाषण में एकता व एकजुटता को बनाये रखने के साथ सर्व समाज के हितों में कार्य करने का संदेश दिया, ताकि भारत मोदी जी के प्रयास को सफल करते हुए विश्व गुरु बने।

इसके बाद मंत्री जी के साथ पूरा काफिला शताब्दी भवन,एच बी टी यू पहुचा। जहाँ एचबीटीआई  एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "एनवयरो कल्फेसटो" में मंत्री डॉ अरुण सक्सेना मुख्य अतिथि थे।

अध्यपको व छात्र छात्राओं से भरा शताब्दी सभागार में अपने महत्वपूर्ण भाषण में पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक नारा दिया-

"पेड़ लगाओ-पेड़ लगाओ-पेड़ लगाओ,,

पेड़ बचाओ-पेड़ बचाओ-पेड़ बचाओ" और सभी को एक पेड़ लगाने का संकल्प का आवाहन किया एवं छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। सभागार में उपस्थित प्रमुख लोगो मे एचबीटीयू के कुलपति प्रो0 शमशेर सिंह, लोकपाल उन्नाव एड अतुल निगम, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव, प्रेस क्लब कानपुर देहात अजय श्रीवास्तव, लल्लन श्रीवास्तव, लखनऊ से आये नागेंद्र श्रीवास्तव, पिंकू निगम, रिपुसूदन, सुनील श्रीवास्तव, लवली सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न