वांटेड समाचार उन्नाव। सिकंदर पुर सरोसी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम शंकर पुर सरायं में पधारे श्री गणेश जी हर वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की स्थापना और मंगल आरती हुई।
इस अवसर पर ए आर टी ओ त्रिपाठी जी और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर शनी सिंह जी ने पहुंचकर गजानन भगवान की पूजा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसी अवसर पर कमेटी के सभी सदस्यों ने ए आर टी ओ त्रिपाठी जी व शशांक शेखर शनी सिंह का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सैकड़ो लोगों ने आरती में शामिल होकर गजानन भगवान का आशीर्वाद लिया। शंकर पुर सरायं में चल रहे गणेश महोत्सव में 4 सितंबर को भंडारा होगा और 6 सितंबर को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।