एसटीएफ की छापेमारी, कई पंप मालिक पेट्रोल पंप बंद करके भागे

एसटीएफ की टीम ने मेरठ में नायरा कंपनी के 11 पंट्रोल पंप पर देर शाम छापेमारी की। इस दौरान 5 पंप की मशीनों में गड़बड़ी पकड़ी है। इसमे नायरा कंपनी के 11 पेट्रोल पंप है। छापेमारी के दौरान पेट्रोल पंपों के कर्मचारी और मैनेजर ताला लगाकर भाग निकले । एसटीएफ टीम में छापेमारी में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह भी खुद साथ रहे। बृजेश सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि हर पांच लीटर डीजल या पेट्रोल पर 150 ML की घटतौली मिली है। यानी 33 लीटर तेल पर एक लीटर की घटतौली मिली है। यह घटतौली मशीनों में चिप लगाकर की जा रही है।