डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर ऑल मीडिया प्रेस क्लब ने दिया महापौर और नगर आयुक्त को ज्ञापन

कानपुर। आज ऑल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर एक ज्ञापन कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी. एन. को ज्ञापन दिया।


ज्ञापन में कहा गया कि लॉक डाउन के बाद से आम लोगों की जीवनशैली अभी तक सामान्य नहीं हुई है । लोगों के पास रोजी रोजगार का संकट है। कोरोना, डेंगू आदि जैसी बीमारियों का प्रकोप अभी जारी है। जिससे आम आदमी अभी तक उभर नहीं पाया है। कानपुर में डेंगू का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के रोज नये रोगी मिल रहे हैं। डेंगू संक्रमण का लगातार फैलाव मलेरिया विभाग की विफलता को उजागर कर रही है।


ज्ञापन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर था। 1- डेंगू मच्छरों को मारने के लिए फागिंग का कार्य कानपुर दक्षिण क्षेत्र में किया जाए। 2- कानपुर दक्षिण के सभी नाले-नालियों में भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। 3- कानपुर दक्षिण में एंटी लार्वा छिड़काव और फागिंग शाम को एक साथ हो। 4- नाले-नालियों की सफाई समय-समय पर कराई जायें। 5- क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायें।

ज्ञापन देने वालों में ऑल मीडिया प्रेस क्लब के चेयरमैन एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वत्सल वर्मा, जिला महामंत्री अशोक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शिव बहादुर पाल, खुलासा कानपुर के संपादक संजय शर्मा, संगठन के लीगल एडवाइज़र एडवोकेट अम्भुज उपाध्यक्ष और एडवोकेट पी.के. पांडेय मौजूद रहे।