धनु राशि वालों को परिवारिक जीवन इस वर्ष अच्छा रहेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के प्रबल संकेत मिलते हैं। अगर नया घर लेने का सोच रहे हैं तो इस वर्ष सफलता मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से तेज तर्राक आध्यात्मिक विचार धारा के ऊर्जावान समाजसेवक श्री संतोष श्रीवास्तव को बनाया प्रान्त प्रमुख्य संतोष पेशे से एक शिक्षक है नेपाल के पशुपति अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री सचिदानंद महराज ने मथुरा वृंदावन में स्थापित विश्व की प्रथम चित्रगुप्त पीठ का उत्तर प्रदेश का प्रांत प्रमुख के दायित्व दिया है जो की प्रयागराज के लोगो के लिए बड़े गर्व की बात है संतोष श्रीवास्तव इसके पहले कई विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनों में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है शिक्षा के क्षेत्र में सुरु से महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे संतोष ने बताया कि बहुत से युवा इनसे शिक्षा प्राप्त करके आज प्रदेश में सरकारी सेवा दे रहे है आज पूरे प्रदेश के कई संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्री संतोष श्रीवास्तव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संतोष श्रीवास्तव ने बताया की उनका सुरु से ही आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिक कार्यों में बड़ी रुचि रही है लोगो की सहायता करना युवा को सही मार्गदर्शन देना जीवन का प्रथम लक्ष्य रहा है भविष्य में मेरा पूरा प्रयास रहेगा की भगवान
कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर आज कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा विभिन्न अस्पतालों में भोजन वितरित किया गया। कार्डियोलॉजी में प्रातः10 बजे, चेस्ट अस्पताल में 10.30 बजे, हैलेट अस्पताल में 11 बजे और जच्चा बच्चा अस्पताल में 12 बजे सैकड़ो लोगो को भोजन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अरविंद सेठ, प्रशांत मिश्रा, मनोज महरोत्रा, एड अतुल निगम, अंकुर अंशवानी, प्रेम पंजवानी, प्रदीप गुप्ता, तनुज पुरवार, रोहित ठाकुर, अभय पुरवार ,राहुल ,सिद्धार्थ ,सुधीर मेहरोत्रा, अखिलेश तिवारी की प्रमुख भूमिका रही। अंकुर अंशवानी ने बताया कि कल 25 जून को 12 बजे गंजेस लॉज में भंडारा एवं नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मो का वितरण आयोजित है। जिसमे क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव गांधी, विशाल बक्शी आदि दिल्ली से आ रहे हैं। शाम को गंजेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर मीटिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित है।
गाज़ियाबाद/कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 4-5 फरवरी को कैलाश मानसरोवर भवन, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्धघाटन आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं इस मंच के मार्गदर्शक डॉ इन्द्रेश कुमार ने तिब्बत से आये वरिष्ठ अधिकारी एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत एवं महामंडेश्वर डॉ अभिजितानंद महाराज जी (वाराणसी) एवं मंच के महामंत्री पंजज गोयल ने दीप प्रजल्लित करके किया। डॉ इन्द्रेश कुमार ने अपने उदबोधन में चीन की विस्तार वादी नीति से समस्त देशों से सावधान रहने व चीनी वस्तुओं का वहिष्कार का आववाहन किया एवं हिदुओ के पवित्र स्थान कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत की आजादी के लिए हर संभव प्रयास का संकल्प दिलाया।मुख्यातिथि राष्ट्रीय सन्त एवं महामंडेश्वर स्वामी डॉ अभिजितानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि माँ भारती सुरक्षा व "वासुदेव कुटुम्बकम" को चितार्थ करने के लिए हम सब को चीन व चीनी वस्तुओं का वहिष्कार करने के लिए लोगो को जागरूक करे । इसके पूर्व मार्गदर्शक डॉ इन्देश कुमार जी व राष्ट्रीय संत एवं महामंडेश्वर स्वामी अभिजितानंद जी महाराज का आये