खैराबाद, सीतापुर। अध्यक्ष और सभासद पद की आरक्षण सूची जारी होने के बाद होने वाले चुनाव में सरगर्मी प्रचंड हो गई है, खैराबाद सीट अनारक्षित (सामान्य) होने पर मतलब भर प्रत्याशियों की कतार लग गई है नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जलीस अहमद अंसारी खैराबाद सीट से समाजवादी पार्टी से पूर्व ऐतिहासिक के चुनाव मे ऐतिहासिक जीत हासिल की थी इस बार फिर से,वह भी चुनाव मे अपने दमखम लगाते हुए नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, पूर्व में पालिका अध्यक्ष रह चुके समाजवादी बैनर तले हाजी हनीफ अंसारी ने भी अपने कार्यालय का उद्घाटन कर नुक्कड़ सभाये व जनसम्पर्क बढ़ा दिया है इसी दौर में सादिया खान जो कि समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव रही है वह भी समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं इसी चुनावी समर में उभरता हुआ चेहरा मुस्तकीम अंसारी भी समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं और काफी समय से जनता की सेवा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प कराकर कर रहे हैं । जावेद मुस्तफा टीटू खान जो कि पिछले चुनाव में शिरकत किए थे और चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था इस बार चुनाव मैदान में बड़े जोर शोर से अपना जीत का दावा ठोक रहे है , चार बार सभासद रहे युसूफ खान भी पुरी मज़बूती के साथ इस संग्राम मे है और हिंदू मुस्लिम वोट पर अपनी जीत को दर्ज़ करा रहे है। इसी चुनावी रण संग्राम में सतीश राठौर , दिलीप जोशी ,बाबूराज़् जोशी ने भी भा0ज0पा0 बैनर तले अपने अपने चुनाव की सरगर्मियां तेज कर दी हैं और जनसंपर्क शुरू कर दिया है इसी क्रम में शकील अहमद आदि अन्य कई दिग्गजों ने अपना-अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया इस इस चुनावी भंवर में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं अब देखना यह है कि जनता का रुझान चुनाव में किस प्रत्याशी की ताजपोशी कराता है फिलहाल जनता की नजरें नए व युवा प्रत्यासी पर टिकी है।
खैराबाद, सीतापुर। अध्यक्ष और सभासद पद की आरक्षण सूची जारी होने के बाद होने वाले चुनाव में सरगर्मी प्रचंड हो गई है, खैराबाद सीट अनारक्षित (सामान्य) होने पर मतलब भर प्रत्याशियों की कतार लग गई है नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जलीस अहमद अंसारी खैराबाद सीट से समाजवादी पार्टी से पूर्व ऐतिहासिक के चुनाव मे ऐतिहासिक जीत हासिल की थी इस बार फिर से,वह भी चुनाव मे अपने दमखम लगाते हुए नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, पूर्व में पालिका अध्यक्ष रह चुके समाजवादी बैनर तले हाजी हनीफ अंसारी ने भी अपने कार्यालय का उद्घाटन कर नुक्कड़ सभाये व जनसम्पर्क बढ़ा दिया है इसी दौर में सादिया खान जो कि समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव रही है वह भी समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं इसी चुनावी समर में उभरता हुआ चेहरा मुस्तकीम अंसारी भी समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं और काफी समय से जनता की सेवा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प कराकर कर रहे हैं । जावेद मुस्तफा टीटू खान जो कि पिछले चुनाव में शिरकत किए थे और चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था इस बार चुनाव मैदान में बड़े जोर शोर से अपना जीत का दावा ठोक रहे है , चार बार सभासद रहे युसूफ खान भी पुरी मज़बूती के साथ इस संग्राम मे है और हिंदू मुस्लिम वोट पर अपनी जीत को दर्ज़ करा रहे है। इसी चुनावी रण संग्राम में सतीश राठौर , दिलीप जोशी ,बाबूराज़् जोशी ने भी भा0ज0पा0 बैनर तले अपने अपने चुनाव की सरगर्मियां तेज कर दी हैं और जनसंपर्क शुरू कर दिया है इसी क्रम में शकील अहमद आदि अन्य कई दिग्गजों ने अपना-अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया इस इस चुनावी भंवर में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं अब देखना यह है कि जनता का रुझान चुनाव में किस प्रत्याशी की ताजपोशी कराता है फिलहाल जनता की नजरें नए व युवा प्रत्यासी पर टिकी है।