इंडियन बैंक अंचल कार्यालय द्वारा अपनी आकर्षक IND SHAKTI 555 Days जमा योजनाएं तथा बचत खाता चालू खाता के बारे में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए रोड शो तथा ग्राहक संवाद का आयोजन किया गया जिसके तहत लोगों को बताया गया कि इस IND SHAKTI 555 Days योजना में फिक्स्ड डिपॉजिट में 7% का ब्याज सभी धारकों को दिया जाएगा एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष 7.15% का ब्याज दिया जाएगा | इसके अंतर्गत अंचल प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक श्री विवेक जी तथा अंचल उपप्रबंधक श्री कपिल भाटिया जी के नेतृत्व में एवं सहायक महाप्रबंधक श्री अंकुर जयसवाल जी नेतृत्व में टीम गठित की गई और कार्यक्रम में शैलेंद्र राठौर हिमांशु द्विवेदी वैभव निगम प्रशांत श्रीवास्तव अमर गौरव शुक्ला जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया औरअन्य शाखाओं ने भी विशेष रूप से इसमें हिस्सा लिया एवं शहर के विभिन्न जगहों पर इस तरह की रैलियों का आयोजन इंडियन बैंक द्वारा आयोजित किया गया।