सोशल मीडिया पर मेरी छवि को खराब करने के लिए चलाई जा रही है बेबुनियाद खबरें: हाजी अजमत अली


अशोक गुप्ता, कानपुर। पिछले कुछ दिनों से हाजी अजमत अली  के भूमाफिया होने की खबरे सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही थी। जिसको लेकर हाजी अजमत अली ने आज आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में हाजी अजमत अली अशर्फी ने बताया कि उनका किसी भी संपत्ति पर कब्जे से संबंधित कोई भी विवाद या मामला नहीं है और उन्हें कुछ तथाकथित लोगो द्वारा साजिशन फंसाया जा रहा है। और मेरी छवि खराब करने की नियत से इस तरह की खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके निवास के पास मकान नम्बर 93/4 हाते में 70 वर्षीय गरीब महिला महमूना बेगम उर्फ मुना अपने विकलांग बेटे के साथ रहती है। जिसकी वह समय समय पर मदद और देखरेख करते हैं जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। महमूना बेगम ने पत्रकारों  बताया कि वह करीब सौ वर्षो से उक्त सरकारी जमीन पर रहकर जीविका चलाती हैं। जिसको क्षेत्र के एक कथित व्यक्ति ने बेच दिया है। उक्त जमीन को कुछ लोग डरा धमकाकर खाली करना चाहते है।