लाखों रुपए की ठगी को लेकर पीड़ितों ने डीसीपी साउथ को दिया प्रार्थना पत्र


सौरभ मिश्रा, कानपुर। नौबस्ता हमीरपुर रोड स्थित प्र‌गति ग्रीन एग्रो प्रड्योसर नाम की कंपनी लोगों का लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। डीसीपी साउथ कार्यालय पर प्रार्थना पत्र लेकर गए पीड़ितों ने बताया कि प्रगति ग्रीन एग्रो की जगह पर अब साई स्पर्श बिल्डकॉन के नाम से नई कंपनी खुल गई है। शनिवार को हमीरपुर निवासी शैलेंद्र कुमार शिकायत लेकर डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थना पत्र देने में एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने अपना दर्द बयां किया। पीड़ित शैलेंद्र ने बताया कि उक्त कंपनी ने लोगों का पैसे जमाकर अधिक ब्याज देने का लालच दिया। कंपनी के आलोक सविता नाम के व्यक्ति ने सभी को कुछ न कुछ स्कीम बताई और उसी के तहत रुपये जमा कराए। करीब दो सालों तक तो ब्याज का पैसा मिला। इसके बाद आलोक सविता लोगों से कटने लगा। धीरे-धीरे ऑफिस में लोगों की संख्या भी कम होने लगी। दो दिन पूर्व पता चला कि उक्त कंपनी फरार हो गई है और उस जगह पर किसी और नाम से कंपनी खुल गई है। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने पीड़ितों से प्रार्थना पत्र लेते हुए तत्कालीन मुकदमा दर्ज करने की बात कही पीड़ितों ने बताया कि डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले की जांचकर उक्त कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।