मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन


सौरभ मिश्रा, कानपुर। मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा 8 के तत्वाधान में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजन रतन लाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी एवं चेयरमैन नोबेल कुमार के द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा की खेलकूद का महत्व किसी छात्र के जीवन में इतना अधिक हो सकता है कि उसके लिए तमाम प्रकार के सफल रास्ते खुले रहते हैं। शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास खेलकूद के द्वारा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। छोटे नौनिहालों द्वारा जुंबा डांस पर मनमोहक नृत्य कर दीर्घा में बैठे अभिभावकों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के चेयरमैन नोबेल कुमार द्वारा किया गया। संचालन स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता कुमार एवं धनंजय कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिथि के तौर पर एमएलसी अरुण पाठक रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से फादर राजेश साइमन हेराल्ड कुमार प्रधानाचार्या श्रीमती ओल्गा प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।