यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


खैराबाद, सीतापुर। वाई. डी. डी.एस. कम्प्यूटर संस्थान पर आज यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति के तत्वाधान मे एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से  किया गया।

शिविर मे संस्थान के बच्चे, अध्यापक एवं बाहर के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज इस शिविर मे कुल 70  मरीजों ने अपनी आँखों की जांच करवाई । और 7 बच्चो को चस्मा निःशुल्क दिये गए।

सीतापुर आँख अस्पताल से आई हुई टीम मे डा0 अरुणेश रस्तोगी व उनके सहायक मो० दीन आदि ने नेत्र की जांच की ।

इस अवसर पर डा0 अरुणेश रस्तोगी ने आँखों की नियमित देखभाल करने की बात करते हुए कहा कि समय समय पर आँखों की जांच भी कराते रहना चाहिये, क्योकि आँख है तो जहान है अगर किसी की नज़र कमजोर हो जाए तो उसे सही से जाँच करवाकर चस्मा लगाना चाहिये।

साथ ही एक निश्चित अंतराल पर अपने चश्मे के नंबर की भी जाँच करवाते रहना चाहिये। इस अवसर संस्थान पर पढ़ने वाले छात्रों व गोपी पाण्डेय, दिलीप वर्मा , के०के श्रीवास्तव, प्रियांशी , लवकुश ,सनी आदि ने भी अपनी आँखों की जांच करवाई।

शिविर के अंत मे यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति के प्रबंधक बलराम कृष्ण पाण्डेय ने आये हुए डा0 रस्तोगी को स्मृति चिन्ह देकर  आभार प्रकट किया।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर