धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम महोत्सव


कानपुर मे श्री श्याम परिवार हटिया का षष्ठम श्री श्याम महोत्सव रविवार बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हटिया, रज्जन बाबू पार्क के निकट मनाया गया।


महोत्सव में श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार लगाया गया। जिसमें बाबा का श्रृंगार विदेशी फल और विदेशी पुष्पों से प्रभु का श्रृंगार किया गया है। एक तरफ जगन्नाय स्वामी जी और दूसरी तरफ श्री बाँके बिहारी लाल विराजित है महोत्सव में प्रभु को छप्पन भोग व महाआरती का आयोजन किया गया एवं श्री श्याम सेवा सदन द्वारा पवन महराज एवं मनोज अग्रवाल द्वारा अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया। बाबा गोलेश्वर का श्रृंगार बड़ी धूम धाम से एवं श्री श्याम प्रभु की लीला बड़ी सुन्दर ढंग से दर्शाया गया। लीला देखकर सारे भक्त भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम प्रातः नौ बजे से देर रात तक चला। एवं कार्यक्रम की समाप्ति में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे जयपुर से पधारें अजय शर्मा एवं इन्दौर से भावेश अग्रवाल द्वारा भजन संध्या में क्यो घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है। भक्ति करले संकट में तेरे काम आयेगा। दोनों ने भजन सुना कर सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया सभी भक्त आनन्दमय होकर नाचने लगे।

श्री श्याम जी मित्र मण्डल, इन्दौर वाले एवं गोपाल अग्रवाल और श्याम गोयनक कानपुर ने धमाल, गजरा, 'फूलों का महोत्सव कार्यक्रम' का समापन महाआरती के साथ कराया।कार्यक्रम में विशेष रूप-अमिताभ बाजपेयी (क्षेत्रीय विधायक), अनुज गुप्ता (क्षेत्रीय सभासद) पवन गुप्ता, दीपक गुप्ता, राकेश गुप्ता, आलोक गुप्ता, किशन गुप्ता, विकास गर्ग, हिमांशू गुप्ता, कमल, विजय गुप्ता, राजन एवं हजारो भक्त शामिल रहे।