उन्नाव। आज निगम नर्सिंग होम आदर्श नगर में गणतंत्र दिवस पर विशाल मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए विशेष रूप से मस्तिक एवं नसों के रोगों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया। कैम्प का आयोजन 11 बजे से 2 बजे तक किया गया था लेकिन मरीजो की अधिकता के कारण कैम्प को साय 4 बजे तक बढ़ाना पड़ा। कानपुर के बड़े कृष्णा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल टाटमिल के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ आशीष शर्मा, एम सी एच द्वारा कैम्प में आए मरीजो को पूरा समय देते हुए संतुष्ट करते हुए पर्चे लिखे।
डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सर्दी के कारण मस्तिष्क व नसों के न्यूरो की समस्या बहुत बढ़ जाती हैं, इसलिये जनहित में आज उन्नाव में निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया हैं, और यदि मष्तिक व नसो का इलाज समय से न हो तो मर्ज बढ़ जाता हैं और फिर इलाज ठीक होने में समय व धन दोनों ज्यादा लगता हैं। डॉ आशीष शर्मा ने कहा उन्नाव के लोगो की माँग पर सप्ताह में एक दिन उन्नाव बैठूगा।