यातायात नियमों का पालन कराने मे पुलिस का सहयोग करे


तरुन डे, गोरखपुर। लिटिल फ्लावर स्कूल , धर्मपुर, गोरखपुर में आज यातायात पुलिस गोरखपुर के द्वारा जन जन तक यातायात संबंधित नियमों से जागरूक कराने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओ के लिए  एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ महेंद्र पाल सिंह, यातायात निरीक्षक मनोज राय व स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोश जॉर्ज व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे । इस मौके पर यातायात निरीक्षक मनोज राय ने  बच्चों से बातें करते हुए बताया कि स्कूली बच्चे हेलमेट तो लेकर चलते हैं परंतु वह लगाते नहीं है। स्कूटी चलाने वाले अधिकतर लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। सभी लोगों को चाहिए कि लाइसेंस अपना बनवा लें ओर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाये। नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी न करे ताकि सड़क  जाम की स्थिति उत्पन्न न हो । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा बच्चों को संबोधित हुए बताया गया कि हम लोग भारतीय है जिसका एक संविधान है जिसके तहत हमारे लिए विभिन्न प्रकार के नियम बनाए गए हैं। जिसमें विभिन्न अनुच्छेदों में विभाजित किया गया है । इसी प्रकार मोटर अधिनियम को बनाया गया है आगे बताया गया कि हम सभी लोग ड्राइवर हैं क्योंकि कोई अभी वाहन को चलाता है कोई आगे या बाद में चलाएगा जिसके लिए नियम बनाए गए हैं । वाहन को सुरक्षित  प्रकार से चलाएं ताकि  हम और हमारे आसपास चलने वाले लोगो  सुरक्षित रहे और दुर्घटना न घटित हो, इन सभी यातायात नियमो को ध्यान में रखते हुए सड़क पर चलना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है क्या मोटरसाइकिल पर चलते समय जो पीछे बैठा है वह भी हेलमेट लगाए हेलमेट ना लगाने पर 1000 का जुर्माना किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक  हेलमेट का दाम मार्केट में 1000 से 1500 के बीच रहता है तो हम क्यों ना हेलमेट खरीद कर उसका यूज़ करें और जुर्माना से बचें वाहन चलाते समय या ध्यान रखें कि अपने ही लेन में चलें अगर हम दूसरी लेन में चलेंगे तो इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और दुर्घटना की संभावना अधिक हो जाती है। जब भी कही दो सड़क आकर मिलती है वहां पर दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है इसीलिए हम लोगों को चाहिए की जब हम वाहन चलाते समय छोटी सड़क से बड़ी सड़क में मिलते हैं तो वहां अपने वाहन की गति को धीमा कर लें आजकल ज्यादातर देखने को मिलता है के कहीं भी थोड़ा कट होता है वहां से लोग टर्न ले लेते हैं लेकिन हम लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए जहां पर टर्न के लिए रास्ता या चौराहा बनाया गया है लोगों को वहीं से घूमना चाहिए जब कहीं चौराहे पर खड़े हैं और सिग्नल ग्रीन हो गया हो तो चलते समय यह ध्यान रखें के जेबरा क्रॉसिंग पर कोई पैदल रोड को क्रास तो नहीं कर रहा है इन सभी बातों को ध्यान में रखकर है हम लोगों को वाहन चलाना चाहिए और यही एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान होती है। वाहन चलाते समय अस्पताल, स्कूल के पास हॉर्न बजाना मना है तथा बिना आवश्यकता के भी हॉर्न नही बजाना चाहिए इसके लिए भी जुर्माना के लिए प्रावधान है जब भी कहीं दो सड़क मिलती है तो बड़ी सड़क पर यात्रा करने वाले का अधिकार पहले होता है कि वह तिराहा या चौराहे को पार करें मौसम को ध्यान में रखते हुए वाहन की गति को कंट्रोल में रखें तथा स्कूल और अस्पताल के पास भी वाहन की गति अधिक नहीं होनी चाहिए यदि कहीं पर टनल बना हो तो उसमे टर्न ना ले और गति सीमा को कम रखें यदि आपका वाहन सड़क पर खराब हो गया हो तो उसके बगल में रिफ्लेक्टिव कोन लगा दीजिए जिससे आने जाने वाले लोगों को दूर से दिखाई दे अगर आपके वाहन के पीछे कोई एंबुलेंस ,फायर ब्रिगेड वाहन तथा पुलिस की वाहन दिखाई दे तो उसको आगे जाने के लिए रास्ता दें क्योंकि वह आपसे अधिक आवश्यक किसी कार्य हेतु जा रहा होता है वाहन चलाते समय आपकी वाहन की गति की सीमा जितनी अधिक होगी उतना ही कम आपके आगे का विजन कम होता चला जाएगा । जब आपका वाहन सड़क पर खराब होता है तो उसको हटाने के लिए 5 मीटर से अधिक का टोचन नहीं होना चाहिए गोरखपुर यातायात पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8081205067 व 8081208552 जारी किया गया है जिस पर गोरखपुर मैं शहर में जाम की सूचना दे सकते हैं तथा कहीं पर किसी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो उसका फोटो खींचकर इस नंबर पर सेंड कर सकते हैं जिससे उस व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा सके जिससे आपके सहयोग से गोरखपुर यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके और सभी को यह आवश्यक है कि अपने वाहन पर एचएसआरपी नंबर का प्रयोग करें नहीं तो गोरखपुर पुलिस द्वारा आपके वाहन के 5000 का चालान किया जाएगा एचएसआरपी लगवाने के लिए बहुत ही आसान तरीका है आप गूगल पर जाकर makemyhsrp या बुक माई एचएसआरपी साइट पर क्लिक करके आप अपना एचएसआरपी नंबर बुक कर सकते हैं इसके बाद बच्चों को मैप्पल के संबंध में जानकारी दी गई यह ऐप इंडियन द्वारा बनाया गया है इसमें आपको लोकल एरिया के संबंध में जैसे डायवर्जन वह जाम के बारे में भी जानकारी ले सकते है इस ऐप में ब्लैक स्पॉट का भी पता चलेगा कि कहां और किस एरिया में सबसे अधिक दुर्घटना होती है और इसमें शहर में आपके लिए पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है एक कहां-कहां पर कौन  पार्किंग स्थल है इसके बाद यात्रा करते समय सड़क पर लगाए गए साइनेज की जानकारी दी गई के के सड़क पर कितना चौड़ा वाहन कितना अधिक लोडेड वाहन और किस प्रकार के वाहन जा सकते हैं रास्ते में पढ़ने वाले अस्पताल स्कूल पेट्रोल पंप रेस्टोरेंट्स रेलवे क्रॉसिंग रेलवे स्टेशन बस स्टॉप आदि की जानकारी के लिए साइनेज  लगाया जाता है इसके बाद बच्चों को समझाया गया कि हम सभी लोग में से अधिकतर लोग यातायात नियमों के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी उस नियम का पालन नहीं करते हैं और इसी के लिए हम आपके स्कूल में आए हैं कि इसकी शुरुआत हम लोग मिलकर करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान दें जिससे हम सब मिलकर अच्छे यातायात व्यवस्था बनाएं यातायात नियमों का पालन करे और एक अच्छी व्यवस्था बनाने में हम सब सहयोग करें ।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर