लोकपाल मनरेगा ने वसूली न करने पर वेतन रोकने का दिया आदेश

उन्नाव। पिछले दिनों ब्लॉकों में हो रही सोशल ऑडिट की बैठकों में शामिल होकर लोकपाल मनरेगा,उन्नाव एड अतुल निगम ने सरकारी धन का दुरुपयोग की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी। ब्लॉक नवाबगंज,उन्नाव की बैठक में लोकपाल ने पाया कि रु 174798 का गलत ढंग से भुकतान कर पैसा निकाले गये व  वही रु 64,54,526 का कोई अभिलेख ही नही मिले। 

इस पर लोकपाल मनरेगा ने आदेश पारित किया कि वसूली के लिये जिम्मेदार अधिकारियो/कर्मचारियों से तुरन्त वसूली की जाय । लोकपाल ने माना कि खण्ड विकास अधिकारी की कार्य शिथिलता के कारण गलत भुगतान और फिर उसकी वसूली अभी तक नही करने पर   इस राशि पर 12 प्रतिशत के दर से ब्याज उनसे वसूला जाए तथा सभी जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारियो के जब तक वसूली न हो जाये तब तक वेतन रोक दिए जाएं। वही सरकारी धन का दुरूपयोग रोकने के लिए  ब्लॉकों की सोशल ऑडिट की टीमों को भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने की चेतावनी दी।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर सदस्य को उपलब्ध कराएगा स्वरोजगार का अवसर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर