बजरंगी सेवा समिति द्वारा ध्वज पूजा के बाद निकाली गई शोभायात्रा

कानपुर। बजरंगी सेवा समिति द्वारा गुरुदेव पैलेस विनायकपुर से शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजक पूर्व पार्षद लकी कुशवाहा, सूरज नेता आशीष यादव, सुशील यादव, उज्जवल अमर डिंपल डगरू दीपक करण अंशु राहुल डीजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सतीश साहू नगर मंत्री विनय पुष्पेंद्र शिव दुबे अर्जुन अनिल समस्त क्षेत्र के सभी भाई उपस्थित रहे भव्य शोभायात्रा में इंटरनेशनल शिव दुबे के द्वारा सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया। 

ध्वज पूजन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुराम सिंह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सतीश साहू नगर मंत्री आयोजक पूर्व पार्षद प्रेमेंद्र उर्फ लकी कुशवाहा सूरज नेता आशीष यादव अनुराग सिंह डिंपल बंटी पासवान अंशु समय समस्त लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न