विनायक समिति के 12 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ हवन और भंडारे का आयोजन


विनायकपुर कानपुर।विनायक समिति के 12 वर्ष पूर्ण होने पर माता रानी का हवन एवं भंडारा का आयोजन विनायक समिति के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अंकित यादव, राहुल यादव, सतीश साहू, विनय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुजीत गुप्ता, राज वर्मा, वार्ड नंबर 52 पार्षद प्रत्याशी उपेंद्र पांडे, अंकित गुप्ता, रिंकू, लकी कुशवाहा, शंभू, विनोद यादव आदि समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।