गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम में वितरित की गई खाद्य सामग्री एवं हनुमान चालीसा


कानपुर। गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को खाद्य सामग्री सहित हनुमान चालीसा एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष पंडित राजनाथ पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर किया गया। महामंत्री सरिता सिंह चंदेल ने पदाधिकारियों के संग बुजुर्गों को फल मिष्ठान एवं अन्य खाद्य पदार्थ वितरित करते हुए उनसे वार्तालाप कर समय बिताया। कोषाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को देख उन्हें अपने पारिवारिक सदस्यों का एहसास हुआ आश्रम में रह रही बुजुर्ग महिला ने संस्थापक अध्यक्ष राजनाथ पांडे के सिर पर हाथ फिराकर आशीर्वाद देते हुए अपना स्नेह एवं दुलार दिया। फाउंडेशन के द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड एवं दुर्गा चालीसा के समय सभी बुजुर्गों ने साथ बैठकर पाठ किया। अध्यक्ष राजनाथ पांडे के मुताबिक फाउंडेशन नित्य प्रति लगातार निर्धन निर्बल असहाय समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है फाउंडेशन के द्वारा बस्तियों में वस्त्र पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री निरंतर वितरित की जा रही है। अध्यक्ष राजनाथ पांडे एवं पदाधिकारियों ने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से बैठक कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी लेते हुए हर संभव मदद की बात कही इस दौरान काफी संख्या में फाउंडेशन सदस्य मौजूद रहे