कानपुर पुलिस का नया कारनामा, पीड़ित को जबरजस्ती उठाया, डरा धमकाकर दूसरे को फसाया


कानपुर।  कानपुर के एक ग्रामीण थाने के थानेदार और एसआई ने मिलकर ऐसा कारनामा किया है कि जिसकी आप उम्मीद हर समय कर सकते है। सूरज नाम का एक व्यक्ति गांव में अपने साथी के साथ  मिट्टी बराबर करने की मजदूरी कर रहा था। तभी उसके पड़ोसी और उसके बेटों ने सूरज और उसके साथी सुनील को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। और काम बंद न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसकी शिकायत सूरज ने लिखित रूप से 01 मई 2023 को अपने संबंधित थाने में की। लेकिन संबंधित थाने ने कोई कार्यवाही नही की । दिनांक 5 मई 2023 को जब सूरज के प्रार्थना पत्र को जब उच्च अधिकारियों को भेजा गया तो क्षेत्रीय पुलिस ने सूरज को उठा लिया उसका फोन जब्त कर लिया। ( साक्ष्य मौजूद है) जबरजस्ती प्रधान को मिलाकर मनचाहा प्रार्थना पत्र लिखवा लिया और जिन लोगो ने सूरज की मदद की उसको ही पुलिस धमकाने लगी। हम यहाँ पुलिस थाने का नाम इस लिए प्रकाशित नही कर रहे है क्योंकि अभी पीड़ित पुलिस के दबाव में है और डर के मारे पुलिस के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा है।