कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रान्त ने मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार जी एवं महामन्त्री श्री पंकज गोयल जी के निर्देशानुसार क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोज श्रीवास्तव जी के संचालन पर विश्व पर्यवरण दिवस 5 जून को पूरे सप्ताह विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप मनाया। कानपुर प्रान्त के अंतर्गत मंच के तीनों विभागों को प्रान्त अध्यक्ष द्वारा वृहत रूप से कार्यक्रम आयोजित की रूपरेखा बनाई गई। जिसके अनुसार विभिन्न जिलों में शुद्ध जल एवं वायु से संबंधित गोष्ठियों के आयोजन के साथ सार्वजनिक स्थानों व पार्को में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे आम, जामुन,नीम,मीठी नीम, बेल आदि के पेड़ लगाए गए।
उत्तर जिला कानपुर द्वारा शास्त्री पार्क आजाद नगर में आयोजित वृक्षारोपण में प्रान्त अध्यक्ष अतुल निगम के साथ प्रान्त सह मंत्री पिंकू, कानपुर महानगर के महामंत्री रिपु सूदन, उत्तर जिले के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, सुरेश पालीवाल, दीपक श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेई, कमलेश जी आदि थे।
जिला दक्षिण कानपुर: द्वारा ग्रीन बेल्ट पार्क बर्रा में आयोजित वृक्षारोपण में प्रान्त अध्यक्ष अतुल निगम क्षेत्रीय सभासद देवेंद्र द्विवेदी के साथ पिंकू,एड प्रदीप निगम, रिपु सूदन, दक्षिण जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी सचिव संजय श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, राहुल शर्मा आदि थे। प्रान्त में महिला विभाग द्वारा प्रान्त अध्यक्षया अनुपम चौधरी के नेतृत्व में इटावा में वृक्षारोपण के साथ तालाबो व सरोवरों की साफ सफाई की।
जिला इटावा में: महिला विभाग प्रान्त अध्यक्षया अनुपम चौधरी की अगुआई में जिला मंत्री निशा गुप्ता के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष संगीता जिला उपाध्यक्ष विमल, नन्दनी , प्रतिभा, मालती के साथ मिल कर वृक्षारोपण के साथ साथ तालाबो व सरोवरों की साफ सफाई का निरन्तर अभियान चलाया गया।
जिला औऱया में: जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमारी भदौरिया जी के नेतृत्व में संध्या , रमन महिमा,अजय प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार , बबली आदि वृक्षरोपण किया।
जिला पुखरायां में: ड़ा दीपका सेंगर जी के नेतृत्व प्रिया, नीतू , गौतमी, रत्ना, वर्षा के द्वारा वृक्षरोपण किया गया।
प्रान्त युवा विभाग: प्रान्त महामंत्री अनुराग जी के नेतृत्व में इटावा नगर अध्यक्ष कमल अरोरा जिला मंत्री, कुशाग्र पाठक, नगर उपाध्यक्ष सौरभ गुज्जर, द्वारा शहर के अनेक स्थान पर वृक्षारोपण किया।