गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल ने निकाली शोभायात्रा


कानपुर। आज गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा मे खाटू श्याम तथा राथा कृष्ण की आकर्षक तथा मनमोहक झाकी नयागंज से निकाली गई । शोभा यात्रा जनरलगंज, मेस्टनरोड, चौक, कमलाटावर मार्ग से निकाली गई, जिसका कई श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा द्वारा  स्वागत किया गया । 

शोभायात्रा मे आशीष गौड़, पवन गौड़, महेस गौड़,  आनन्द गौड़, के अलावा अखण्ड ब्राह्मण मंच के संस्थापक विनय अवस्थी के अलावा संजय शुक्ला,  शुभम् गौड़, अंकित गौड़ अमित गौड़ अनिल शर्मा  शोभित गौड़, वागीश गौड़ सास्वत गुप्ता प्रदुमन गुप्ता, पावन गुप्ता  आदि शामिल रहे ।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी