कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर आज कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा विभिन्न अस्पतालों में भोजन वितरित किया गया। कार्डियोलॉजी में प्रातः10 बजे, चेस्ट अस्पताल में 10.30 बजे, हैलेट अस्पताल में 11 बजे और जच्चा बच्चा अस्पताल में 12 बजे सैकड़ो लोगो को भोजन वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में अरविंद सेठ, प्रशांत मिश्रा, मनोज महरोत्रा, एड अतुल निगम, अंकुर अंशवानी, प्रेम पंजवानी, प्रदीप गुप्ता, तनुज पुरवार, रोहित ठाकुर, अभय पुरवार ,राहुल ,सिद्धार्थ ,सुधीर मेहरोत्रा, अखिलेश तिवारी की प्रमुख भूमिका रही। अंकुर अंशवानी ने बताया कि कल 25 जून को 12 बजे गंजेस लॉज में भंडारा एवं नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मो का वितरण आयोजित है। जिसमे क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव गांधी, विशाल बक्शी आदि दिल्ली से आ रहे हैं। शाम को गंजेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर मीटिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित है।