श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ध्यान : डा. नीरज बोरा


उदय राज, वांटेड समाचार, लखनऊ। राजधानी के उत्तर क्षेत्र से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मंगलवार को डालीगंज क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिये।नियमित जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत व सुझावों के क्रम में विधायक डा. नीरज बोरा औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। डालीगंज की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न गलियों की व्यवस्था देखी तथा लोगों से मिले। नालों से सिल्ट निकालने व निर्बाध सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया।

माधव मन्दिर से निकलने वाली परम्परागत रथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने माधव मन्दिर में दर्शन, पूजन किया और त्रिदिवसीय रथ यात्रा सम्बंधी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।