धूमधाम व भोले के जयकारो के साथ भेजा गया भण्डारा


कानपुर। श्री बाबा सिध्दनाथ अमरनाथ सेवा मंडल के द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा मे लगने वाले भण्डारे के लिए चार टृ्को से भर कर खाद्य सामग्री बडे ही धूमधाम से भेजी गई । भण्डारा रवाना होने से पहले के के कलेक्शन लालबंगला सेन्टर मे बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना की ग्ई । इसके बाद खाद्य सामाग्री मे सरसो के तेल, रिफाईडं आयल, आटा, दाल, चावल, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक. पानी की बोतले, आचार के डिब्बो समैत खाद्य की क्ई प्रकार की सामाग्री भेजी ग्ई। खाद्य सामग्री लालबंगला सेन्टर के आलावा गांधी ग्राम, रामादेवी, अस्सी फिट रोड, मंगला विहार जेके कालोनी, हूलागंज, कलेक्टरगंज. नयागंज सेन्टरो से भी लिया गया। सभी कलेक्शन सेन्टरो मे बाबा के भक्तो से लिए शरबत व फल भी वितरित किये गये। भण्डारे के साथ बाबा भक्त व सेवादार भी बाबा भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे‌। सेवादारो मे श्री बाबा सिध्दनाथ अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष के के श्रीवास्तव (अज्जू), राजकुमार चौरसिया, हेमेन्त सेंगर अमरनाथ, राम सागर, राजीव लाम्बा, संतोष दुबे (बाबा) अरविन्द चौरसिया, रतन गुप्ता, हिमान्शू, आन्नद सिंह, दीपू दददा, मनोज तिवारी समैत सैकडो सेवादार मौजूद रहे।