अभिजीत सिंह की गेंद की धार से साउथ लीजेंड और शाश्वत कुमार की बल्लेबाजी से अजमेरी दरबार जीता


कानपुर। केसीए से मान्यता प्राप्त जैसी बाजपेई अंडर-16 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ लीजेंड ने कानपुर वारियर्स को 6 विकेट से पराजित किया। तो दूसरे मैच में अजमेरी दरबार ने भारत रेडियोस को 72 रन से पटखनी दी।पालिका मैदान पर कानपुर वारियर्स ने 17.2 ओवर में 82 रन बनाए। इसमें अभिनंद यादव ने 36 व अंकज शर्मा ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने 5 को आउट किया। जवाब में साउथ लीजेंड ने 11.3 ओवर में 4 विकेट पर 83 रन बनाकर मैच जीता। जीत से पारस शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच अभिजीत सिंह को चुना गया। दूसरे मैच में पालिका मैदान पर अजमेरी दरबार ने 35 आंदर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। इसमें शाश्वत कुमार ने 95 व फेज खान ने 34 रन जोड़े। जवाब में भारत रेडियोस की पूरी टीम 30 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में हर्ष सिंह ने 4 व शाश्वत कुमार ने 3 को आउट किया। शाश्वत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इस मौके पर गोपाल सिंह,प्रांजुल तिवारी,शुभम पांडे,सोमदत्त तिवारी,पीके आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

पूनम्स पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी