सराहनीय चिकित्सा कार्य के लिए सम्मानित हुई डॉ श्यामली गुप्ता


कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर नार्थ और खालसा केयर सोसायटी द्वारा गोविंद नगर चार ब्लॉक में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे रोटरी क्लब कानपुर नार्थ के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन त्रिवेदी द्वारा होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. श्यामली गुप्ता  को उनके  द्वारा किये गए सराहनीय चिकित्सीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ श्यामली गुप्ता ने कहा कि मरीजों को स्वस्थ करना ही हमारा पूर्ण सम्मान होता है। यह सम्मान समारोह डॉ0 श्यामली गुप्ता के कार्यस्थल गुरु तेग बहादुर चेरीटेबल खालसा केयर सोसायटी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रोटरी क्लब एवं खालसा केयर सोसायटी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अभिषेक श्र‌ीवास्तव, संदीप गुप्ता, सरदार जतिंदर सिंह भल्ला, सरदार पुरनाम सिंह, सरदार जसपाल सिंह, सरदार हरजीत सिह, जे.पी. एस बिंद्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रौनक  दीक्षित, तरनदीप कौर उर्फ तनु आदि लोग उपस्थित रहे।