एनजीओ एसोसिएशन द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

कानपुर। आज कानपुर विश्वविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में एक क्रिकेट का फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ। मैच का आयोजन कानपुर एन.जी.ओ. एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। कानपुर एनजीओ एसोसिएशन एवं कानपुर के क्रांतिकारी ग्रुप के बीच प्रातः 10 बजे शुरू हुआ।

फ्रेंडली क्रिकेट मैच में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में एडवोकेट अतुल निगम एवं एडवोकेट मीनाक्षी गुप्ता ने शामिल हो कर मैच की शुरुआत की। पहले खेलते हुए एन जी ओ एसोसिएशन ने 20 ओवर में 130 रन बना कर लक्ष्य दिया। जिसको कानपुर के क्रांतिकारी टीम ने बड़े संघर्ष के साथ पूरा कर विजय हासिल की।

विजयी टीम को इसरो ट्रॉफी प्रदान की गई व प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेंटो प्रदान किया। एन जी ओ एसोसिएशन संयोजक प्रवीण सिंह ने मैच का सफल आयोजन किया।