बिना रोलर चलाएं हो रही है सड़क की मरम्मत


आशीष कुमार, मैनपुरी। किशनी से रामनगर मार्ग पर चल रहा है घटिया कार्य। जब मौके पर पहुंच कर देखा गया तो वहाँ बिना रोलर के ही सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। आपको बता दे इन सड़कों से जब गाड़ी निकलती हैं तो  गाड़ी के टायरों में लिपट कर निर्माण सामग्री उखड़ जाती है। ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि ठेकेदार कर रहे सरकारी पैसे की लूट में लगे है। सड़के तो बनती है लेकिन पहली ही बरसात में उखड़ जाती है।