टॉप 50 क्रिएटर्स को हैल्लो मोबाइल वाला ने किया सम्मानित


लकी ड्रा में उन्नाव के मोहम्मद अफ़ज़ल को मिली थाईलैंड ट्रिप

लकी ड्रा में 10 अन्य लोगों को मिले उपहार

वांटेड समाचार, उन्नाव। आज उन्नाव हैल्लो मोबाइल वाला एवं बजाज फाइनेंस की तरफ से विशाल कॉन्टिनेंटल में आयोजित टॉप 50 क्रिएटर्स को सम्मानित किया साथ में कस्टमर के लिए लकी ड्रा का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे उन्नाव के काशिफ अली सराय निवासी मोहम्मद अफ़ज़ल को थाईलैंड ट्रिप का फ्री टिकट हैल्लो मोबाइल वाला के प्रबंधक जितेंद्र दीक्षित जीतू ने भेंट किया साथ में उन्नाव के आधा दर्ज़ेन से अधिक क्रिएटर को धर्मेंद्र दीक्षित व सतेंद्र दीक्षित ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानु मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानु, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित मिश्रा, नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी, रेड क्रॉस सोसाइटी के उपसभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर ने प्रतिभावान क्रिएटर्स को सम्मानित किया जिसमे प्रमुख रूप से उन्नाव में सब्जी बेचने के अंदाज़ से मशहूर रिंकी वर्मा, अपनी आवाज से पूरे इंस्टाग्राम में चर्चित उन्नाव सिटी रिव्यु से मो फैज़, उन्नाव की विशेष चीजों को अपने अंदाज़ में प्रस्तुत करने वाली रूचि सिंह, लखनऊ से फैज़ान, सैफ, शहज़ादे को मिला अवार्ड वहीँ पूरे सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे बिल्लू सुपरस्टार को भी किया गया सम्मानित किया गया मेकअप के दम पर अलग पहचान बना रहे अंकित यादव, कॉमेडी रील्स में गुलशन, उन्नाव की विशेष स्थानों को प्रमुखता देने वाले उन्नाव वाले 35, उन्नाव ब्यूटी, बीघापुर जोन को भी क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन लक्ष्य निगम ने संचालन करते हुए बेस्ट कॉमेडियन ऑफ यूपी का अवार्ड लक्ष्य ने अपने नाम किया इसी क्रम में पत्रकार अनुराग त्रिवेदी अध्यक्ष प्रेसक्लब ऑफ यूपी उन्नाव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप त्रिवेदी, शिवम शुक्ला उपाध्यक्ष, पत्रकार अमित अग्निहोत्री,अब्बास,सलमान,समेत कई पत्रकारो को किया गया सम्मानित मौके पर हैल्लो मोबाइल से जितेन्द्र दिक्षित(जीतू भैया) धर्मेंद्र दिक्षित, सतेंद्र दीक्षित और उनकी माता जी ऊषा दिक्षित,आराध्य दीक्षित,जय दिक्षित,अक्षदा दिक्षित समेत सारी टीम मौके पर रही मवजूद